चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के शराब व्यापारियों ने राज्य सरकार से बीयर के लिए अधिक से अधिक प्रचून कीमत (एम.आर.पी.) की व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है तांकि जो उन्हें साल 2024-25 में इसको अधिक कीमत पर बेचने और अपनी कमी को कम करने में मदद मिल सके।
दरअसल, भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार अपनी तीसरी आबकारी नीति का मसौदा तैयार कर रही है, जिसके आधार पर शराब व्यापारियों से प्रतिक्रिया मांगी जा रही है। पंजाब के वित्त, उत्पाद शुल्क एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को चंडीगढ़ में शराब के रिटेलरों से मुलाकात की, जिसके बाद रिटेलरों ने उक्त मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं।
दरअसल, बीयर की न्यूनतम और अधिकतम दरें पिछले साल लागू की गई थी। बीयर की कीमत करीब 160 रुपए है, जिसे व्यापारी कम कीमत मानते हैं, इसलिए उन्होंने सरकार से नई नीति में इस प्रावधान को बाहर करने की मांग की है, ताकि बीयर की कीमत 180 से 200 रुपए के बीच रखी जा सके।