जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर नगर निगम में विजीलैंस विभाग द्वारा दबिश देने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस आफिस की तरफ से 150 अवैध इमारतों की जांच संबंधी छापेमारी की गई है। दरअसल चीफ विजीलैंस विभाग के पास शहर में बनी करीब 150 अवैध बिल्डिंगों संबंधी शिकायतें मिली थीं, जिसमें ए.टी.पी. सहित कई निगम अधिकारियों के नाम शामिल पाए गए हैं। इसी के चलते बुधवार को विभाग ने जालंधर नगर निगम में दबिश दी और रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस दौरान निगम अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। विजीलैंस विभाग ने बिल्डिंग इंस्पैक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई के रिकार्ड तलब किया है तथा उसकी गहनता से जांच की जा रही है। अगर जांच दौरान कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उस पर गाज गिरना फिलहाल तय है।
जिक्रयोग्य है कि शहर में ऐसे कई सारे स्थान है, जहां पर अवैध बिल्डिंगों का निर्माण हुआ है, लेकिन नगर निगम आंखें मूंद बैठा है। इन निर्माण में कई अधिकारियों की सांठ-गांठ सामने आने के बाद ही विजीलैंस विभाग ने नगर निगम में दबिश दी है तथा उक्त निर्माण संबंधी पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है।