नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाला मामले में ED से फिर बड़ा झटका मिला। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। उन्हें ईडी की अर्जी पर 17 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया है। बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल को ईडी पांच बार समन भे चुकी है लेकिन दिल्ली सीएम हाजिर नहीं हुए। अरविंद केजरीवाल को अब 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होना होगा।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी के समन का पालन नहीं करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम को पांच समन भेजे लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, आप ने ईडी द्वारा जारी समन को राजनीति से प्रेरित बताया है और यह भी दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।