जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में बस्ती दानिशमंदा से सटी गुरु संत कॉलोनी में श्री शनि मंदिर में चोरी हो गई। चोर गुल्लक में पड़ा हुआ चढ़ावा और चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। थाना-5 की पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि मंदिर के अंदर से आरोपी कितने की नकदी ले गए हैं। इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन द्वारा जल्द पुलिस को दी जाएगी।
मंदिर में कमेटी के मेंबर रमेश लाल ने बताया कि सुबह जब पंडित और भक्त माथा टेकने पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। आरोपी श्री शिव मंदिर के सामने पड़ी गुल्लक से चढ़ावा चोरी कर ले गए थे। जब मंदिर के अंदर चेकिंग की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी एक पेटी में पड़े चांदी के बर्तन भी चोरी कर ले गए। जिसके तुरंत मामले मामले की जानकारी कमेटी के अन्य सदस्यों को दी गई।
बता दें कि बीते दिन मंदिर की बैक साइड पर बनी मोहल्ला क्लिनिक के अंदर से दवाओं सहित अन्य सामान चोरी हुआ था। वो मामला अभी अनट्रेस चल रहा है। इस बीच आरोपियों ने अपने निशाना मंदिर को बना लिया। रमेश लाल ने बताया कि शहर में चोर भगवान तक को नहीं छोड़ रहे। भगवान की प्रतिमा के पास ही आरोपियों के पैरों में निशान भी मिले है। जिससे हिंदू भक्तों की भावनाएं भी आहत हुई है।