जालंधर (दीपक पंडित) सड़क सुरक्षा के लिए बनाई गई नई पुलिस फोर्स आज अस्तित्व में आ जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को ‘सड़क सुख बल (एसएसएफ)’ समर्पित करेंगे। सीएम मान आज जालंधर में रहेंगे। वह पीएपी परिसर से लोगों को एसएसएफ समर्पित करेंगे। इसके बाद एसएसएफ के तहत 144 हाईटेक गाड़ियों का उद्घाटन सीएम मान करेंगे। SSF के 5000 पुलिसकर्मी सड़कों पर लोगों को सुरक्षा देंगे। सीएम के मुताबिक, एसएसएफ देश की सबसे हाईटेक फोर्स के रूप में जानी जाएगी। हर 30 किलोमीटर पर SSF की गाड़ी तैनात रहेगी।
सीएम मान ने एसएसएफ वाहनों का एक वीडियो भी सांझा किया। एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा, ”आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में याद किया जाएगा। सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज हम ‘रोड सेफ्टी फोर्स’ शुरू करने जा रहे हैं… यह देश की पहली फोर्स होगी जो सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए समर्पित होगी… 144 हाईटेक गाड़ियां और 5000 रोड कर्मचारी। लेकिन हम लोगों की सुरक्षा करेंगे…इसके अलावा, देश में किसी भी पुलिस के पास एसएसएफ जितनी हाईटेक गाड़ियां नहीं हैं…”
आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा…
आज हम सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'सड़क सुरक्षा फोर्स' शुरू करने जा रहे हैं… यह देश की पहली फोर्स होगी जो सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को समर्पित होगी… 144 हाईटेक वाहन और 5000 कर्मचारी सड़क पर… pic.twitter.com/LgRyDI7uyl
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 27, 2024
एसएसएफ के गठन का उद्देश्य सड़कों पर लोगों को सड़क सुरक्षा प्रदान करना है। इससे लोगों की सुरक्षा होगी और सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी आएगी।
आधुनिक तकनीक से लैस ये वाहन उन लोगों की मदद करेंगे जो हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या किसी अन्य समस्या का सामना करते हैं। ये पुलिस वाहन वेबकैम, मेडिकल किट और वाई-फाई से भी लैस होंगे। ऐसे वाहनों के चालकों को पहनने के लिए विशेष किट दी जाएगी ताकि उनकी पहचान आसान हो सके।