श्री मुक्तसर साहिब (द पंजाब प्लस) मुक्तसर में कोटकपूरा रोड पर गांव चरदेवन में घने कोहरे के कारण पुलिस कर्मियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीन घायल कर्मचारियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का सिविल अस्पताल मुक्तसर में इलाज चल रहा है। बस में 21 पुलिसकर्मी सवार थे। बस में सवार सभी मुलाजिमों को मामूली चोटे आई है। इनमें से 11 को अस्पताल लाया गया।
जानकारी अनुसार पुलिसकर्मी बस में सवार होकर ड्यूटी के लिए जालंधर जा रहे थे। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर एसएसपी भागीरथ सिंह मीना अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद टीम एसएसपी जांच घायल हुए मुलाजिमों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर पहुंच गए थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक हादसा जालंधर से गुरदासपुर जा रही पुलिस कर्मियों की बस का हुआ था। जिसमें करीब तीन पुलिस मुलाजिमों की मौत हो गई थी। ये हादसा भी घनी धुंध के कारण हुआ था।बेकाबू पुलिसकर्मियों की बस एक खड़े केंटर से टकरा गई थी। जिसके बाद किसी तरह राहगीरों और जिला पुलिस की मदद से सभी को रेस्क्यू किया गया था।