जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में बीते दिनों एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बेटे ने तेजधार हथियार से पिता पर वार किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की गई थी।
जसवीर सिंह की मौत के बाद बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बोरी से डाल कर करतारपुर के पास बड़ा पिंड रोड पर फेंक दिया था। इस मामले को जालंधर देहात पुलिस द्वारा 24 घंटे में सुलझा लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कपूरथला के बोपाराय गांव के रहने वाले गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा पुत्र जसबीर सिंह और मृतक की पत्नी नछत्तर कौर के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ थाना करतारपुर में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना करतारपुर के एसएचओ रमनदीप सिंह ने कहा- कल यानी शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी गई थी कि बड़ा पिंड की ओर जाती सड़क पर जसबीर सिंह की लाश को एक बोरे में लपेट कर फेंका गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जान शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टेक्निकल तरीके से जांच में पता चला कि जसबीर की हत्या उसी के बेटे और उसकी पत्नी द्वारा की गई है। मामले की शिकायत मृतक की मां सेवा कौर द्वारा दी गई थी। पुलिस ने जांच के आधार पर 24 घंटे में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। करतारपुर थाना के एसएचओ रमनदीप सिंह ने कहा- घर में हो रहे विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है।