नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) करीब 47 साल के बाद, इंडिया के टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पंजाब के युवा शुभमन गिल के कंधों पर आई है। 25 साल 257 दिन की उम्र में, शुभमन गिल जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इससे एक तरह से फाजिल्का, पंजाब के शुभमन गिल के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। वहीं, मोहाली में, जहां से उन्होंने दूसरी से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, उनके शिक्षक भी उत्साहित हैं।
मोहाली के फेज-10 में स्थित पीसीसीए क्रिकेट स्टेडियम से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में जैसे ही यह सूचना पहुंची, वहां पर खुशी की लहर दौड़ गई। मिठाइयां बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह की लगन शुभमन में थी, उससे पहले ही साफ था कि वह एक दिन पंजाब का नाम रोशन करेंगे।
