नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) कनाडा के शहर सरे में जनवरी 2024 में हुए हिट एंड रन मामले में दो भारतीय छात्रों गगनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह को दोषी ठहराया गया है। इन दोनों ने 45 वर्षीय जेसन अल्बर्ट ग्रे को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद करीब 1.3 किलोमीटर तक घसीटा और फिर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया। इस घटना के बाद अब दोनों को सजा पूरी होने के बाद डिपोर्ट किया जाएगा।
यह घटना 27 जनवरी, 2024 की रात करीब 1 बजकर 38 मिनट पर हुई थी, जब जगदीप सिंह की लाल रंग की फोर्ड मस्टैंग चला रहे गगनप्रीत सिंह ने यूनिवर्सिटी ड्राइव पर एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।
घटना के चश्मदीदों ने 911 पर कॉल किया और बताया कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा था और एक कार ने उसे टक्कर मार दी। कुछ ही देर बाद, उन्होंने देखा कि वही कार ग्रे को घसीट रही है। गगनप्रीत और जगदीप ने कुछ दूरी पर कार रोकी, ग्रे के शव को उतारा और फिर मौके से फरार हो गए।
गगनप्रीत सिंह ने 6 जनवरी 2025 को और जगदीप सिंह ने 7 फरवरी 2025 को सरे प्रांतीय न्यायालय में खतरनाक ड्राइविंग, दुर्घटना के बाद रुकने में विफलता और शव के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को स्वीकार किया। दोनों को 22 मई 2025 को सजा सुनाई गई, जिसमें गगनप्रीत को तीन साल की जेल और तीन साल का ड्राइविंग प्रतिबंध मिला, जबकि जगदीप को चार साल की जेल और तीन साल का ड्राइविंग प्रतिबंध मिला।
कोर्ट ने साफ किया है कि सजा पूरी होने के बाद दोनों ही आरोपियों को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा। दोनों ही स्टडी वीजा पर कनाडा आए थे। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने दोनों दोषियों के खिलाफ डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।