चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में आज (शनिवार) को कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के साथ-साथ कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। 48 घंटे के शुष्क मौसम के बाद कल दोपहर को धूप खिली।
तापमान में करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से मामूली राहत मिली। लेकिन अभी भी राज्य का तापमान 20 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में पंजाब के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन, उसके बाद पंजाब के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
10 जिलों में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट
पंजाब के 10 जिलों में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट है, जबकि अन्य सभी जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मानसा व बरनाला में कोल्ड वेव का ओरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, रूपनगर, बठिंडा, मोगा, मुक्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, नवांशहर, होशियारपुर में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
21-22 जनवरी को बरस सकते हैं बादल
पंजाब में एक बार फिर बादल बरसने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसका असर 19 जनवरी से पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। लेकिन 21 जनवरी व 22 जनवरी को पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
अभी तक पंजाब में 1 जनवरी के बाद सामान्य बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी के बाद से अभी तक औसतन 9.2 एमएम बारिश हो जाती है। अभी तक पंजाब में 8.3 डिग्री बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 9 फीसदी कम है।