वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के नाम दिया मांग पत्र
जालंधर (दीपक पंडित) आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन पंजाब जिला जालंधर सीटू ने ब्लॉक शहरी की ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर देवी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया। जिस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी सीडीपीओ मैडम नीलम शूर को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण जी के नाम एक मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि आईसीडीएस योजना को चलते हुए 50 वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन हमारे लिए बजट में लगातार कटौती की जा रही है। कुपोषण का दावा करने वाली केंद्र सरकार हो या पंजाब सरकार, उनके दावे खोखले नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 2025 का बजट बढ़ाया जाना चाहिए. 2019 के बाद से हमारे फंड में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है केंद्र का भी किस्तों में आ रहा है, जब से यह सरकार बनी है तो कभी भी समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में काफी आक्रोश है, बच्चों का जो भोजन लगातार आंगनबाडी केंद्र पर आ रहा है, वह लाभुकों के अनुसार मात्रा में होना चाहिए, ताकि भोजन खराब न हो। एक साल से भवनों का किराया नहीं आ रहा है, जिसके कारण मकान मालिक केंद्रों के कमरे खाली करने को कह रहे हैं। मोबाइल और मोबाइल भत्ता नहीं मिलने तक पोषण ट्रैकर के काम का बहिष्कार किया जाएगा।