जालंधर (दीपक पंडित) चर्चित ट्रैवल एजेंट कन्हैया सहगल के पिता से जालंधर में आज मंगलवार को लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें सैर करते वक्त रोक लिया और उनका फोन व सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। बता दें कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक आदर्श नगर में ये वारदात हुई है। थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वीजा हाउस इमिग्रेशन के मालिक कन्हैया सहगल के पिता रमेश सहगल रोजाना की तरह घर के पास ही सैर कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश लुटेरे आ धमके। उन्होंने आते ही पीड़ित के सामने तेजधार हथियार निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद वे रमेश सहगल के हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी और महंगा फोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित क्राइम सीन पर चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। आरोपी मेन रोड की ओर फरार हो गए।
वारदात के बाद आसपास के लोगों द्वारा मामले की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। पुलिस ने पीड़ित रमेश सहगल के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, एरिया के सीसीटीवी कैमरा पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी कपूरथला चौक की ओर बाइक सहित फरार हुए थे।