जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के नकोदर रोड स्थित एल्डिको ग्रीन्ज में सोसाइटी प्रधान नरेश सरना की अध्यक्षता में फूलों की होली का कार्यक्रम करवाया गया। होली के उपलक्ष्य में स्थानीय क्लब आनंदम में श्री बांके बिहारी जी की भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस समागम में पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर वाइस प्रधान राजेश थापा और दी जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गावा मुख्य मेहमान के रूप शामिल हुए। विख्यात भजन गायक रवीश गोयल द्वारा अपनी सुरीली आवाज़ से भजन गाए गए। भजन संध्या में एल्डिको निवासी भक्ति रस में ख़ूब नाचे और फूलों की होली खेली।सोसाइटी प्रधान सरना एवम एक्जीक्यूटिव कमेटी सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी एल्डिको में ऐसे आयोजन होते रहेंगे।