जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब में नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच आज जालंधर में अमरीक नगर, किशनपुरा तथा अन्य इलाकों में सुरक्षा के सर्च अभियान चलाया। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में अलग-अलग थानों के पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस कर्मचारियों द्वारा घरों और संदिग्धों की तलाशी ली गई। सुबह-सुबह पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हडकंप मच गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है जिसके चलते लगातार पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है और उसे रोकने के लिए आज पूरे पंजाब में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जालंधर के जिन इलाकों में नशा ज्यादा बिकता है या फिर नशा तस्कर रहते हैं वहां पर रेड की गई है। इसमें 6 लोगों को राउंडअप किया है जिनसे नशीली चीज भी बरामद हुई है।