चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब कैबिनेट के मंत्री अब नई-नई गाड़ियों में घूमते हुए नजर आएंगे क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा अपने मंत्रियों को करोड़ों की लागत से खरीदी नई गाड़ियां देने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 10 मंत्रियों को पहली बार नई गाड़ियां मिली हैं जिनमें टॉप मॉडल की गाड़ी इनोवा, बोलेरो व क्रिस्टा शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त 10 गाड़ियां कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरमीत सिंह मीत हेयर, लाल चंद कटारूचक्क, हरभजन सिंह (ईटीओ), ब्रह्मशंकर जिम्पा, डॉ. बलबीर सिंह, बलकार सिंह व गुरमीत सिंह खुड्डियां दी गई हैं। सूत्रों से सूचना मिली है कि स्टाफ कार के रूप में मंत्रियों को इनोवा, क्रिस्टा व सिक्योरिटी स्टाफ के लिए बोलेरो गाड़ी दी गई है।
ये भी बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर व हरपाल चीमा को पहले ही फॉर्च्यूनर कार दी गई है, वहीं मंत्री अनमोल गगन मान अपनी निजी कार का इस्तेमाल करती हैं। इन करोड़ों की नई खरीदने पर विपक्ष पंजाब सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। वहीं पंजाब सरकार का कहना है कि पुरानी गाड़िया काफी खराब हो चुकी है कई बार रास्ते में रुक जाती है, और तौ और पुरानी गाड़ियां 4 लाख किलोमीटर तक चल चुकी थी।
इसके बाद अब पुरानी गाड़ियां इनोवा व जिप्सियां पंजाब के अफसरों को अलॉट की गई हैं जिनमें पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर, ट्रांसपोर्ट विभाग के जिलों के अफसरों शामिल हैं। आपको बता दें 2 साल पहले मंत्रियों व विधायकों को नई गाड़ियां देने के लिए प्रस्ताव पास किया था जिसे सी.एम. मान ने रद्द कर दिया था। अब पुरानी गाड़ियां खराब हो गई हैं जिस पर काफी खर्चा आ रहा इसके चलते अब नई गाड़ियां लेने का फैसला लिया गया।
बता दें कांग्रेस सरकार ने 2020 में 17 नई गाड़ियां व 2021 में 21 इनोवा गाड़ी खरीदी थी जो सांसदों व विधायकों को दी गई थी। उस समय काफी चर्चा हुई थी कि अमरिंदर सिंह कैप्टन के गुट को ही ये गाड़िया दी गई थी। इसके चलते कई कांग्रेसी मंत्रियों ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा भी खोला था।