जालंधर (दीपक पंडित) शिरोमणि अकाली दल की ओर से जालंधर कैंट के हलका इंचार्ज हरप्रीत सिंह चीमा की देखरेख में एडीसी मेजर अमित महाजन को मांग पत्र सोपा गया l मांग पत्र सौंपने के दौरान हरप्रीत सिंह सीमा ने बताया कि जालंधर कैंट एरिया में जाने वाले लोग काफी समय से रजिस्ट्री ना होने के चलते परेशान है l मकानों दुकानों की खरीद फरोत तों होती है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होती लगभग 4500 के करीब दुकान व मकान धारक है जो इस दिक्कत से परेशान है l उन्होंने मांग की जो रजिस्ट्री पर रोक लगी है उसे हटाया जाए व लोगों को राहत दी जाए।