चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में इस समय सूखी ठंड पड़ रही है और लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने 22 से 24 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण ठंड का प्रकोप और भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही शुक्रवार से 3 दिनों तक पंजाब के कई इलाकों में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के मुताबिक इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सड़कों पर हल्का कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं।
शुक्रवार रात को भी बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, हिमाचल में शीतलहर के चलते पहाड़ी इलाकों और मैदानी इलाकों में अधिक ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है,जिसके चलते वाहन चालकों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।