जालंधर (दीपक पंडित) आज शहर में क्रिसमस के मद्देनजर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 जगह से रूट को डायवर्ट किया है। ये शोभायात्रा पादरी जतिंदर सारोवर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। जोकि चर्च ऑफ साइन एंड वंडर्स से शुरू होगी। वहां से शोभायात्रा जालंधर-नकोदर हाईवे, टीवी टावर, खांबरा कॉलोनी से होते हुए वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक और भगवान श्री वाल्मीकि चौक के पास से निकाली जाएगी।
पादरी जतिंदर सारोवर ने दावा किया है कि इस यात्रा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 24 जगह से रूट को डायवर्ट किया गया है। ये डायवर्जन सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा।
खांबड़ा चौक, खुरला किंगरा, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, खालसा स्कूल टी-पॉइंट, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक), टी पॉइंट शू-मार्केट, फ्रेंड्स सिनेमा चौक, राम चौक (पीएनबी चौक), प्रेस क्लब चौक, शास्त्री चौक, मिलाप चौक, लाडोवाली रोड, कोर्ट चौक, शक्ति नगर, बस्ती अड्डा चौक, जेल चौक, कपूरथला चौक, वर्कशॉप चौक, पटेल चौक, अड्डा टांडा रेलवे फाटक और अड्डा होशियारपुर फाटक एरिया शामिल हैं। यहां से पुलिस द्वारा डायवर्जन लगाया गया है।