जालंधर (दीपक पंडित) जिला जालंधर में चोरी, लूटपाट और फायरिंग आम बात हो गई है। आज सुबह सी.पी. स्वपन शर्मा की लॉ एंड आर्डर की मीटिंग के चंद मिनटों के बाद बस स्टैंड नजदीक बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। एक ट्रैवल एजेंट पर अज्ञात युवकों ने गोलियाँ चला दी, गोलियाँ चलाने के बाद युवक मौक़े से फ़रार हो गए है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास डैलटा चैंबर बिल्डिंग के बाहर पार्किंग में एक ट्रैवल एजेंट गाड़ी निकाल रहा था कि अचानक युवकों ने आकर उनकी कार पर पाँच गोलियाँ चला दी। घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची है जिन्होंने गोलियों के पाँच खोल बरामद किए है। जिस व्यक्ति पर गोलियाँ चली है उसका नाम इंद्रजीत बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो फिर होती या फिर पैसों के लेनदेन का मामला हो सकता है गाड़ी पर फायर सड़क की तरफ से किए गए कोई जाने वाली नुकसान सामने नहीं आया।