जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बस स्टैंड पर कई बस सर्विस के ऑफिस में पहुंच कर सरप्राइज चेकिंग की। उन्होंने उनके परमिट भी चेक किए। मंत्री लालजीत सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से अधिकारियों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि कई प्राइवेट बस सर्विस बिना परमिट के बसें बाहरी राज्यों में लेकर जाते हैं।
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर शहर की सबसे लग्जरी बस सर्विस इंडो कैनेडियन के ऑफिस में भी पहुंचे। जहां उन्होंने सरप्राइज चेकिंग की। उन्होंने ऑफिस में पहुंचकर उनकी बसों के परमिट चेक और अन्य दस्तावेज भी चेक किए। उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि टैक्स में घपला किया जा रहा है। जिसे लेकर वह चेकिंग के लिए पहुंचे मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पहुंचे। मंत्री ने बताया कि वह ऑन लाइन बुकिंग करते हैं। मगर इस बारे में सरकार के पास कोई भी जानकारी नहीं थी।
वहीं, मीडिया से बातचीत में मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कई बस सर्विस वालों के दस्तावेजों में खामियां पाई गई हैं। जैसे की उनके परमिट, सवारी और बस की कैपेसिटी कोई भी जानकारी आरटीओ के पास नहीं है। मंत्री ने बताया कि इसकी जानकारी पहले ही आरटीओ ऑफिस में देनी होती है। मगर उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड बसों की वजह से कई हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते यह सरप्राइज चेकिंग की गई। एक बड़ी बस में सिर्फ 50 से 55 सवारियां बैठाने का इंतजाम होता है। मगर कई बस सर्विस वाले 100 से ज्यादा सवारियां बैठ कर लेकर जाते हैं। जिससे हादसा होने का डर रहता है। उन्होंने कहा कि जीएम और आरटीए को सख्त हिदायत दिए गए हैं कि वह अपने एरिया में चेकिंग करें और लोगों पर बनती कार्रवाई करें।