जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के गोराया के पास एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो किशोर दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव घुरका निवासी 15 वर्षीय सिमरजीत पुत्र माहे बलदेव राम और 16 वर्षीय लाली पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे की खबर जैसे ही गांव घुरका पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोराया से संग ढेसियां की ओर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि हादसे में मोटरसाइकिल को खास नुकसान नहीं हुआ, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर बेहद अचानक और सीधी थी।
सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स और गोराया पुलिस थाना प्रभारी सिकंदर सिंह विर्क अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब सवा आठ बजे हुआ। फिलहाल अज्ञात वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषी वाहन और चालक की पहचान की जा सके। गोराया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके तहत अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।