नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें लोकल ट्रेन से गिरने के कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई। यह घटना अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण हुई, जो कि रोजाना की समस्या बन चुकी है।
दरअसल, हर दिन के तरह ही आज भी लोग लोकल ट्रेन से अपनी ऑफिस और दुकान जा रहे थे। सोमवार सुबह, सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर जा रही लोकल ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी। जिसके बाद धक्का-मुक्की होने लगी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान कई यात्री ट्रेन से गिर गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।