चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग को मिली अहम सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली, तरनतारन निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है। बता दें गगनदीप पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में रहकर सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने का गंभीर आरोप है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गगनदीप सिंह भारतीय सेना की गतिविधियों, तैनाती और रणनीतिक स्थानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। यह जानकारी वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साझा कर रहा था, जिससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। इसी माध्यम से उसकी पहचान पाकिस्तान के आईएसआई ऑपरेटिव (PIO) से कराई गई थी। गगनदीप को इस गतिविधि के लिए भारतीय बैंकिंग चैनलों के जरिए भुगतान भी किया गया था, जो सीधे पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा ट्रांसफर किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें वह संवेदनशील सूचनाएं आईएसआई एजेंटों को भेजता था। फोन से 20 से अधिक संदिग्ध आईएसआई संपर्कों की जानकारी भी प्राप्त हुई है।
पुलिस की तकनीकी और वित्तीय जांच जारी है ताकि इस जासूसी नेटवर्क के पूरे विस्तार का पता लगाया जा सके और इसके अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके।
गगनदीप के खिलाफ पीएस सिटी, तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा है कि यह केवल शुरुआत है और आगे की गहन जांच से इस जासूसी नेटवर्क के और भी चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है।
पंजाब पुलिसने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, “हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।