जालंधर (दीपक पंडित) एनसीईआरटी द्वारा प्रारंभ किया गया भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जालंधर कैंट में उद्घाटित हुआ । इस शिविर की थीम है “आइए, एक और भारतीय भाषा को जानें “। इसका उद्देश्य देश की भाषाई विविधता को जानना और समझना है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर में तमिल भाषा को केंद्र में रखा गया है। यह सात दिवसीय शिविर छात्रों को तमिल भाषा से परिचित होने और इसके माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक समृद्धि को समझने का अवसर प्रदान करता है।
इस 28 घंटे की अवधि में छात्र तमिल भाषा के अक्षर, शब्दावली, व्याकरण, प्रेरणादायक कहानियाँ, ऐतिहासिक और भौगोलिक जानकारी तथा तमिल भाषी क्षेत्रों की लोक संस्कृति के बारे में जानेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य हनी मेहता ने कहा कि भाषा का अध्ययन केवल भाषा तक सीमित नहीं है, यह हमारी विविध संस्कृति को समझने का माध्यम भी है। ऐसे प्रयासों से विद्यार्थियों में भारतीयता, सहिष्णुता और भाषाई गौरव की भावना मजबूत होती है। विद्यालय परिवार ने इस पहल का स्वागत किया और इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में उठाया गया कदम बताया