जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज रात एक बार फिर से ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि 31 मई को रात 9:30 बजे से 10:00 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट किया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ब्लैकआउट की शुरुआत सायरन की आवाज से होगी, जो नागरिकों को सचेत करेगा। इसके बाद आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पूरे जिले की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि लोग इनवर्टर, जेनरेटर या बैटरी से भी रोशनी का प्रयोग न करें और घर के बाहर की लाइटें भी पूरी तरह बंद रखें।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में सायरनों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि सूचना सभी तक पहुंच सके। फिर भी यदि किसी नागरिक को कोई असुविधा या समस्या होती है तो वह जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर संपर्क कर सकता है।