जालंधर (दीपक पंडित) आम आदमी पार्टी ने आप पंजाब में बड़ा बदलाव किया है। जिसकी सूची जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमें जालंधर से आप पार्टी ने दीपक बाली को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आप पार्टी ने ज़मीनी राजनीति से जुड़े नए साथियों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस दौरान पार्टी का कहना हैकि पंजाब में सिर्फ पद नहीं बांटे गए, बल्कि उस नींव को और मज़बूत किया है, जिस पर नई राजनीति खड़ी हो रही है।
जिसके चलते 5 जुझारू विधायकों State Vice President नियुक्त किया गया। वहीं 9 ऊर्जावान- अनुभवी चेहरे जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी नियुक्त किए गए। इस दौरान 13 लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा अध्यक्ष पदों पर नई टीम को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर 27 ज़िलों में ज़मीनी नेतृत्व को ज़िला प्रधान के रूप में कमान सौंपी गई।