चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। इस एयर स्ट्राइक में बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में कुल 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद बुधवार रात 1:30 बजे की गई।
इस ऑपरेशन के बाद देशभर में उत्साह और एकजुटता का माहौल है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया और कहा, “हमें अपनी बहादुर सेना पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग भी पूरी ताकत से सेना के साथ हैं। जय हिंद, जय भारत।”