जालंधर (दीपक पंडित) भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हमले के बाद पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। इसी के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। दोनों नेताओं को आज जालंधर और नवांशहर में जनसभाओं को संबोधित करना था, जिनमें से प्रमुख कार्यक्रम जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र के लखनपाल गांव में शाम 4 बजे आयोजित होने वाला था।
इस फैसले को सुरक्षा एजेंसियों और सेना की सिफारिशों के बाद लिया गया है, क्योंकि क्षेत्र में युद्ध जैसी संभावित स्थिति की तैयारी के तहत एक घंटे की ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की जा रही है। सेना की इस विशेष तैयारी का उद्देश्य आम नागरिकों को आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है। जालंधर छावनी क्षेत्र में पहले ही मंगलवार रात एक घंटे की ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की जा चुकी है, जिसमें रात 8:15 बजे से लेकर 9:00 बजे तक पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी। इस दौरान सायरन बजाए गए और सभी नागरिकों को अपने घरों की लाइटें बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। सेना के विमान इस दौरान ऊपर से निगरानी करते रहे कि कहीं कोई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा।
आज की मॉक ड्रिल भी इसी प्रकार से आयोजित की जाएगी, जिसमें सेना के अधिकारी नागरिक क्षेत्रों में माइक से घोषणाएं कर रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
प्रदेश सरकार का कहना है कि इस समय जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा जो सुरक्षा व्यवस्था पर असर डाले। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है और हालात सामान्य होने पर कार्यक्रमों की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य भर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।