जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर मकसूदां मंडी में स्थित तरसेम स्वीट शाप की मिठाई में कीड़ा निकला है। ग्राहक नरेश कुमार निवासी फ्रेंड कॉलोनी ने बताया की आज हमारे घर गेस्ट आ रहे थे तो वो आज 12.45 के करीब तरसेम स्वीट शाप से मिठाई ले के आया जब गेस्ट आये तो मिठाई उनके सामने रखी जब वे खाने लगे तो उसमे से मरा हुआ कीड़ा निकला। फोटो में ग्राहक ग्राहक मिठाई में कीड़े दिखा रहा है।