हिंदू रक्षा मंच जालंधर द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष 28 हिन्दू पर्यटकों की जानलेवा हमले के विरोध में रोष स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया। सभी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों ने जबरदस्त नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने इस नरसंहार की निंदा की और इसमें शामिल दहशतगर्दों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर हिंदू रक्षा मंच, जालंधर द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि ऐसे पाकिस्तान प्रेरित दहशतगर्दों द्वारा निहत्थे हिंदू पर्यटकों के कपड़े उतारकर उनकी पहचान हिंदू होने पर सिर पर गोलियां मारी गई।
हिन्दू समाज अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद एक बर्बरतापूर्ण कट्टर मानसिकता है जो हमारे देश के शांतिमय वातावरण को बिगाड़ना चाहती। यही इस्लामिक जिहाद पिछले 1400 वर्षों से भारत के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रहा है, जिससे सम्पूर्ण भारतीय समाज सतत संघर्ष करता आ रहा है। इसी कट्टर मानसिकता के कारण भारत देश का कई बार विभाजन हुआ और विभाजित हुए हिस्सों में भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। इस कट्टर, आततायी एवं मजहबी उन्माद वाली मानसिकता को हमारा देश अब बिल्कुल स्वीकार नहीं कर सकता।
इस मौके पर सोडल मंदिर, यंग एडवोकेट क्लब, अम्बेडकर क्रांति मंच, भगत सिंह विवेकानंद मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, माँ भारती सेवा संघ, मानव संस्कार नशा मुक्त संगठन, उपकार राम लीला क्लब बस्ती गुजा, फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, शिव कला मंच, सेवा भारती, सहकार भारती, हिन्द क्रांति दल, एक ज्योत वेलफेयर सोसाइटी, राधा कृष्ण सोसाइटी, एस बी टी मॉडल स्कूल थापरा बगीची, धर्मशाला मंदिर कमेटी, शिव मंदिर भगत खुई, पहाड़ी मंदिर, पंजाब मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन, भगवान मंदिर कमेटी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, वल्मीकि उत्सव कमेटी, किला नवयुग सभा, सबरस मंदिर, आदि अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया।