जालंधर (दीपक पंडित) पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की याद में क़स्बा अलावलपुर में कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस मोके लोगो ने कहा की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। निर्दोष पर्यटकों की हत्या की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।इस अवसर पर धर्मपाल लेसड़ीवाल , राजीव पांजा ,मुकदर लाल , डॉ राजिंदर गिल ,विजय कुमार राणा, दीपक गुप्ता ,राजेश थापर, सतपाल सिंह, मोहित खुराना, विजय कुमार , अश्वनी सोदी ,रमेश लाल सोढ़ी ,दीपक तखी ,गुरपाला लाल ,सतपाल ,लाल चंद ,रमेश लाल ,नीलू हांडा ,हरीश चुग ,कमलजीत मिंटू परमजीत भटोआ ,सेवा दास रामदासपुर ,ब्रिज भूषण एमसी ,दविंदर पाल घुग, जसविंदर सिंह ,बगीचा राम ,परमिंदर राणा आदि मौजूद थे ।