चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है।
सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सिविल और वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पंजाब के जो लोग वहां घूमने गए थे और फंस गए हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार पुलिस और प्रशासन के संपर्क में है। जो भी लोग वहां फंसे हैं, उन्हें पर्यटन विभाग पठानकोट के रास्ते घर पहुंचाएगा। सीएम ने घटना की निंदा की।
जल्दी एंटी ड्रोन सिस्टम करेंगे लॉन्च
पंजाब के डीजीपी ने बताया कि हमारी तरफ से एंटी ड्रोन सिस्टम जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि अब सीमा पार बैठे लोगों के पास हमारे यहां आतंक फैलाने का एक ही तरीका है। वहीं, पाकिस्तान ऐसा कर प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। सीएम ने बताया कि अब आतंकी, गैंगस्टर और तस्कर आपस में मिल चुके हैं। ड्रोन के जरिए हेरोइन के साथ हथियार व पैसा आ रहा है। लेकिन पिछले दिनों से युद्ध नशे के विरुद्ध से इस पर काफी कमी आई है।
सीएम ने कहा कि कुछ ड्रोन ऐसे भी मिले हैं, जो भारत के बने थे। यहां से गए और वहां से सामान लेकर आए। ऐसे में इन ड्रोन की पहचान की जानी चाहिए। शादियों और रैलियों में भी ड्रोन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से ड्रोन को लेकर मांग की गई है कि जल्दी ही ड्रोन पॉलिसी बनाई जाए, ताकि ड्रोन मालिकों की पहचान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोबाइल सिम लेनी होती है, तो कई प्रमाण देने होते हैं, लेकिन ड्रोन हम ऐसे ही दे देते हैं।
नशों तस्करों के घरों पर चलेगा बुलडोजर
सीएम ने कहा कि नशों के खिलाफ जंग तेज गति से चलेगी। जो भी इसमें शामिल होगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, परमिशन लेकर ऐसे लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा
जम्मू-कश्मीर से लगती है पंजाब की सीमा
जानकारी के अनुसार यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी लगती है। पहलगाम में जिस जगह आतंकी हमला हुआ, वह पठानकोट से 297 किलोमीटर दूर है।
दूसरी बात यह कि पठानकोट में एयरबेस स्टेशन समेत कई बड़े सैन्य संस्थान हैं। ऐसे में पंजाब सरकार किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। पुलिस केंद्रीय एजेंसियों और पड़ोसी राज्यों से जो भी इनपुट मिल रहे हैं, उस पर काम कर रही है।
वहीं, पिछले कुछ समय से पंजाब के सीमावर्ती जिलों में पुलिस से जुड़ी जगहों पर ग्रेनेड हमले भी हो रहे हैं।