नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई राहतभरे कदम उठाए हैं। एयर इंडिया ने श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए टिकट कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग चार्जेज पूरी तरह हटा दिए हैं। बता दें कि एयर इंडिया की यह सुविधा 30 अप्रैल 2025 तक बुक किए गए टिकटों पर लागू रहेगी। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यात्री इस तारीख से पहले का टिकट बुक करता है, तो वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी यात्रा को कैंसिल या रीशेड्यूल कर सकता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त फ्लाइट्स आज
एयर इंडिया ने 23 अप्रैल (आज) के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों का भी ऐलान किया है…
- श्रीनगर से दिल्ली – सुबह 11:30 बजे
- श्रीनगर से मुंबई – दोपहर 12 बजे
इनकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं। बाकी सभी उड़ानें पहले के तय शेड्यूल के अनुसार ही चलेंगी।
किसी भी मदद के लिए एयर इंडिया के हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी यात्री को किसी भी तरह की सहायता चाहिए, तो वे नीचे दिए गए एयर इंडिया के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 69329333, 011 69329999।
आतंकी हमले में 26 की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी
इस बीच, कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर हमला किया। यह हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इसमें 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है।
PM मोदी और अमित शाह ने संभाला मोर्चा
हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़ दी और सीधे नई दिल्ली लौटे। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री और विदेश सचिव से इस घटना की जानकारी ली। पीएम मोदी आज CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी देर रात श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग की।