जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर महानगर के एक स्कूल में छात्रों को थप्पड़ मरवाने का मामला गरमाया हुआ है। स्कूल का नाम लारेंस इंटरनेशनल है जोकि चाैगिट्टी बाईपास पर स्थित है। बताया जा रहा है छात्राओं ने इस बात की जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो वे स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
इस संबंध में जब प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश तो पहले स्टाफ प्रिंसिपल के स्कूल न होने की बात कह कर टालता रहा अंततः मीडिया तक बात पहुंचने के बाद प्रिंसिपल सामने आई और विवाद के लिए टीचर को शोकॉज नोटिस देने की बात कही।
बताया जाता है कि इस स्कूल में वैसे भी कई अनियमतिताएं हैं जैसे कि कुछ कक्षाएं ऐसी हैं जहां कई विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्कूल प्रशासन पहले ही निकाल चुका है जिस कारण शुरू हुए इस नए सेशन से ही बच्चों की पढा़ई प्रभावित होती आ है। पुराने कई टीचर्स जा तो निकाल दिये गए कुछ छोड़ कर जा चुके है नए टीचर्स की भर्ती के लिए अभी स्कूल प्रशासन जुटा हुआ है।अभी तक पेरेंट्स शिकायतें माैखिक रूप से देते आये थे लेकिन इस बार पेरेंट्स इस समस्या ने कोई ठोस उपाय निकलाने हेतू प्रिंसिपल से मिले।
वही प्रिंसिपल ने टीचर से हुई गलती के पेरेंट्स से सॉरी बोल माफी मांगी और टीचर को नोटिस देने की बात कही। वही चर्चा यह भी चल रही कि जिस टीचर से गलती होने की बात कही जा रही है वह cbse के नियमों पर योग्यता पूर्ण ही करता। वहीं पुराने टीचर्स को स्कूल से निकालने के लिए और नए टीचर्स रखने में नियमों को पूरी तरह पालन नही किया जा रहा हैं