आप केंद्रीय विधायक हुए शामिल, मचा बवाल
जालंधर (दीपक पंडित) आरएसएस हेडक्वार्टर विद्या धाम में रविवार को शहीद भगत सिंह राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर नगर निगम के एक अधिकारी ने कार्यक्रम करवाया। उक्त अधिकारी बिल्डिंग विभाग में तैनात है और जालंधर में आरएसएस का एक विंग का प्रमुख है।
दिलचस्प बात है कि संघ के हेडक्वार्टर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में खास तौर पर आप विधायक रमन अरोडा ने शमूलियत की। सब आरएसएस के नेताओं के चेहरे पर रौनक आ गयी कि अचानक आप विधायक आरएसएस हेडक्वार्टर कैसे आ गए ? पता चला कि उनको नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के एक अधिकारी लेकर आए जिनकी संघ में खासी पकड है और वह ओहदेदार हैं। यह संघ अधिकारी इन दिनों आप नेताओ की मेहरबानी से आजकल एक बडे पद पर है और शहर में धाक जमा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में आरएसएस के एजेंडे को लागू करवा सके, ओर ठंडे बस्ते में बंद पड़े आर एस एस के आपरेशन लोटस को दुबारा शुरू इस जगह से फिर शुरू होगया है ये वोही विधायक है जिस के ऊपर ED की जांच के भी काले बादल छाए हुए है जिस ने अवैध तरीके से अवैध प्रॉपर्टी बनाई हुई है ।ओर लोटस आपरेशन में ये सब से आगे है।
इस कार्यक्रम में आरएसएस के शिक्षा विभाग के राजिंदर कुमार, सोमदत्त कालिया, आरएसएस के विदेशी विंग के प्रमुख,आरएसएस के विजय ठाकुर,भाजपा नेता जगोता, आरएसएस की शिक्षा विंग की रेखा कालिया खास तौर पर मौजूद रही।