चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज शुरू हो गया। आज की शुरुआत प्रश्न उत्तर राउंड से हुई। जिसमें पूछे गए सवाल पर मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि शगुन स्कीम को पंजाब सुविधा केंद्रों से जोड़ने जा रही है, इससे लोगों की दिक्कतें कम होंगी। सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह बाजवा विधानसभा पहुंचे और सरकार पर निशाना साधा। इसी बीच बाजवा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी के विरोध में पास होने वाले मते पर अभी विचार करेंगे।
लेकिन, बाजवा ने ये भी कहा कि केंद्र एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी में तीन काले कानूनों को ही दूसरी तरह से पास करने की कोशिश में है। लेकिन आप सरकार को मते को लाने से पहले सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बातचीत की जानी चाहिए थी। वहीं, उन्होंने थानों पर हमले और रात के समय सभी थानों के दरवाजे बंद होने पर सरकार को कोसा है। उनका कहना है कि जहां पुलिस ही सुरक्षित नहीं, लोग कैसे सुरक्षित होंगे।
आज के सत्र में सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। इस सत्र में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति पर बहस होने की संभावना है, जिसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा में राज्य की आर्थिक स्थिति, किसानों की समस्याएं, ग्रामीण विकास योजनाएं, पंचायती राज संस्थाएं और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस दौरान जल संसाधन (प्रबंधन एवं विनियमन) अनुसंधान विधेयक भी पारित किया जाएगा।