जालंधर (दीपक पंडित) अमृतसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के अनादर को कभी सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह कहना है युवा भाजपा नेत्री सपना का। सपना ने कहा कि इस समाचार पूरे पंजाब की भावनाओं को आहत किया है और कुछ कट्टरपंथी अगर सोचते हैं कि ऐसी हरकतें करके वे समाज में द्वेष और अराजकता का माहाैल पैदा कर सकते हैं तो ये उनकी गलतफहमी है। भाजपा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने वाली पार्टी है और हर भाजपाई चाहता है कि इस घटना के आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले। अगर इस आरोपी को किसी की शह है तो उन षडयंत्रकारियों का कच्चा चिट्ठा सबके सामने आना चाहिए।