सीएम मान ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। युवक ने प्रतिमा पर हथौड़े से वार किए। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने पकड़कर युवक को पीट दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है। अमृतसर के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया की आरोपी दलित समाज से आता है उससे पूछताछ के लिए सबसे बेस्ट अफसर लगाए गए हैं।

दूसरी तरफ आज सोमवार को दलित समाज की तरफ से अमृतसर बंद की कॉल की गई है। भंडारी पुल को लोगों ने बंद कर रखा है। दुकानदारों ने भी घटना का विरोध करते हुए वॉल सिटी मार्केट बंद रखी है। हालांकि, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं।
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा- ‘इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।’