जालंधर,25 जनवरी (दीपक पंडित) आज देश में राष्ट्रीय वोटर दिवस को लेकर पंजाब के जालंधर जिले के डीसी ने जिला वासियों के लिए संदेश जारी किया और चुनाव आयोग के कामों में आए बदलावों के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही बताया कि कैसे एक 18 साल का बच्चा अपना वोट बनवा सकता है और उसका इस्तेमाल कर सकता है।
जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- मैं 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय वोटर दिवस की पूरे जिला वासियों को शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय चुनाव कमिशन की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी। इस दिन की महत्वता को देखते हुए साल 2011 से इस दिन को राष्ट्रीय वोटर दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस दिन का महत्व ये है कि लोगों को जागरूक करना है, जिससे वह अपने मुताबिक निष्पक्ष होकर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें और अपना नेता चुन सकें।
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- इस संबंध में भारतीय चुनाव कमिशन की ओर से कई सुविधाएं दी गई हैं। कई मुहिमें चलाई गईं, जिससे देश के वोटरों को जागरूक किया जाए। साथ ही साल 2011 से लेकर आज तक भारतीय चुनाव कमिशन कई मददगार जरिए लेकर आई। जिससे वह अपनी शिकायत के लेकर कोई भी बात कह सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। किसी भी प्रकार का जानकारी चुनाव आयोग तक पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजल ऐप बनाया।