आरोपी विशाल खान ने पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को हथियार सहित लॉजिस्टिक मुहैया करवाने में बहुत मदद की थी। आरोपी को पुलिस ने एसएएस नगर के पास ही गिरफ्तार किया है। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी हथियार कहां से लेकर आता था और किस किस नंबर से गोल्डी बराड़ के उसकी बात होती थी।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब और एसएएस नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में विशाल खान को गिरफ्तार किया गया है। विशाल ने पिछले साल सितंबर माह में डेरा बस्सी में एक आईलेट्स सेंटर पर गोलीबारी की थी। विशाल खान उक्त घटना का मास्टरमाइंड था और तब से फरार था।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा- प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह ट्राइसिटी में अपराध करने की योजना बना रहा था। विशाल खान का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस सभी थानों से निकलवा रही है। आरोपी पर 10 से करीब मामले दर्ज हैं। 2023 से विशाल खान विदेश में बैठते गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर काम कर रहा है। उसने कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा (एचआर) से हथियारों की खेप एकत्र की।