अमृतसर (द पंजाब प्लस) बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ की।
सुनील शेट्टी हर साल गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होने आते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहता है और सरबत के भले के लिए अरदास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 2 तारीख को ही आए हैं तो अब सारा साल अच्छा ही गुजरेगा। सुनील शेट्टी ने गोल्डन टेंपल में पहले माथा टेका फिर अरदास की और फिर कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद उन्होंने बाहर प्रांगण में अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाई।
सुनील शेट्टी ने बताया कि वो हर साल पर नतमस्तक होने आते हैं। उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगता है और सुकून मिलता है।उन्होंने अपने करियर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाबी गाने और फिल्में हर जगह धूम मचा रहीं है और अगर कहीं उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वह जरूर पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे।