चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत बंद खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह 14 जनवरी को पंजाब की नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेगा। यह ऐलान श्री मुक्तसर साहिब में माघी पर्व के अवसर पर आयोजित “माघी दा मेला” के दौरान किया जाएगा।
इस मौके पर पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। रैली के दौरान पार्टी की घोषणा अमृतपाल सिंह के पिता और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा की जाएगी।
अमृतपाल सिंह, जो अक्सर अपने विवादास्पद बयानों और सिख पंथ से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है, के इस कदम ने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल ला दी है। उसकी पार्टी के मुद्दे राज्य में सिख समुदाय के हितों की रक्षा करना और पंजाब की स्थानीय समस्याओं जैसे बेरोजगारी, कृषि संकट, और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके साथ ही वे नशे को लेकर भी आवाज उठाएगा।