चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में विधानसभा उपचुनाव जीते चारों विधायकों में से तीन आज (सोमवार) को शपथ लेंगे, यह तीन विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं। इनमें हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, इंशाक चब्बेवाल व गुरदीप रंधावा शामिल हैं।ग्रहण समारोह विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा। विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। जबकि सभी विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे।
जबकि बरनाला से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों चार दिसंबर को शपथ लेंगे। उन्होंने इस बारे में विधानसभा को सूचित कर दिया है। इस मौके उनकी पार्टी के सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे।