जालंधर (दीपक पंडित) कोलकाता में डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में एनएचएम आयुर्वेदिक कर्मचारी एसोसिएशन पंजाब ने मेडिकल स्टाफ की राज्य स्तरीय हड़ताल के समर्थन में आज आयुर्वेदिक ओपीडी बंद राखी। जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित सिद्धू ने बताया कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो हुआ वह बंगाल सरकार के साथ-साथ सभी भारतीयों के माथे पर कलंक है। ये बेहद शर्मनाक है। इससे डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ में डर का माहौल पैदा हो गया है। दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढकर फांसी दी जानी चाहिए।
बता दे की कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले देशभर में डॉक्टरों में आक्रोश है। दिल्ली, यूपी से लेकर कोलकाता तक डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में AIIMS, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर यूपी के लखनऊ में भी डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और अस्पताल में डॉक्टरों ने काम बंद रखा। दूसरी तरफ मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया है।