जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में टांडा फाटक ट्रेन की चपेट में आने से करीब 26 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। युवक का शरीर दो हिस्सों में कट कर बंट गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि हादसे के बाद काफी देर तक मृतक का शव मौके पर पड़ा रहा था। मगर कोई उठाने नहीं आया। करीब 1.30 घंटे बाद शव को क्राइम सीन से उठाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा टांडा अड्डा फाटक के पास हुआ था। हालांकि मंगलवार सुबह तक की जांच में पुलिस को मामला सुसाइड का लग रहा है। जीआरपी जालंधर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने उसका फोटो सभी थानों और आसपास के एरिया में सर्कुलेट कर दिया है। जिससे उसकी पहचान हो सके।