चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का आज एक और ऑपरेशन होगा। नवजोत कौर सिद्धू ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और उनका पहले भी ऑपरेशन हो चुका है। उसका ऑपरेशन यमुनानगर के एक अस्पताल में होने वाला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है।
Wife will be operated at the Dr Waryam Singh Hospital , Yamunanagar today … she will undergo her second operation for breast cancer !
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 4, 2024
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही हैं और कीमोथेरेपी के कारण उनके बाल भी झड़ गए थे। इस मुश्किल घड़ी में नवजोत सिद्धू उनका ख्याल रख रहे हैं और इलाज के दौरान उनका साथ दे रहे हैं।