जालंधर (दीपक पंडित) आज पूर्व पार्षद जगदीश राम समराय, पूर्व डायरेक्टर: पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन,(पंजाब सरकार), की अगुवाई में आज नगर निगम के कमिश्नर को शहर की कूड़े की समस्या को लेकर कूड़े से भरा हुआ डस्टबिन दिया। समराय ने बताया कि कूड़े को लेकर नगर निगम के उच्च अधिकारी गंभीर नहीं है ,वार्ड ही नहीं पूरा शहर आज कूड़े से भरा पड़ा है। उसे पर आज अलग-अलग न्यूज़ पेपरो की कटिंग का एक बैनर बनाया हुआ था। उसके ऊपर लगातार आ रही, कूड़े पर न्यूज़ लगाई हुई थी, और यह भी लिखा हुआ था, कि पंजाब का जालंधर शहर कूड़े की राजधानी बन चुका है, और उन्होंने यह भी कहा के जालंधर शहर में तीन सांसद ,लोकल बॉडी मंत्री, दो विधायक ,पर इन पर इस तरह लग रहा है के यह नगर निगम के उच्च अधिकारियों के सामने बेबस हुए पड़े हैं। आज शहर में 200 से ज्यादा अवैध डंप ,जगह-जगह पड़े कूड़े बेशुमार ढेर, और नगर निगम के उच्च अधिकारियों की नीलाईकी उस समय भी उजागर हुई जब श्री गुरु रविदास जयंती और महाशिवरात्रि के अवसर भी बिना साफ सफाई से ही हुए किसी भी उच्च अधिकारी ने इस और ध्यान नही दिया। सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, पानी की समस्या के बारे मै भी बातचीत हुई और नगर निगम के कमिश्नर महोदय ने पूर्व पार्षद जगदीश समराय को आश्वासन देते हुए कहा कि कल सभी मसलों हल करने के असिस्टेंट कमिश्नर महोदय की ड्यूटी लगाई के कल पूर्व पार्षद जगदीश समराय के वार्ड में जाकर सभी समस्या का हल निकाले और सभी समस्या दूर करें सीवरेज की समस्या स्ट्रीट लाइट दी समस्या और पानी की समस्या के बारे में मैं भी बातचीत हुई । इस मौके पर परमिंदर सिंह खालसा, चेयरमैंन कांग्रेस कमेटी बीसी विभाग ,मोहन सिंह ,आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री), सरिता यादव, रिंकी शाह, गुरप्रीत कौर, पंकज और भी इस मौके पर उपस्थित थे।