जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में मकसूदा सब्जी मंडी में आज यानी सोमवार को सुबह फड़ी वालों ने जमकर हंगामा किया। वे मंडी से बाहर निकल कर रोड पर आ गए और सारा जाम कर दिया। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उनका धरना रोड से उठवा कर मंडी के गेट पर करवा दिया गया।
बता दें कि मकसूदा सब्जी मंडी जिले की सबसे बड़ी मंडी है। इससे पूरे शहर में सब्जी सप्लाई आज बाधित है। क्योंकि सभी फड़ी वालों ने आज सब्जी नहीं बेची और मेन गेट बंद कर दिया। बता दें कि मकसूदा सब्जी मंडी से मोगा, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला सहित विभिन्न राज्यों में सब्जियों की सप्लाई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार मकसूदा सब्जी मंडी में फड़ियों को ठेके पर देने के मामले में फड़ी वालों में रोष है। इसके विरोध में मकसूदा सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन ने मंडी का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। बोर्ड द्वारा मंडी में फड़ी लगने वाली जगह को ठेके पर दिया जाना था। इसे लेकर रोड मैप काफी समय पहले ही बन गया था। इसको इन्हीं दिनों में लागू करने के आदेश हुए थे। इसी के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया।

मकसूदा सब्जी मंडी के आढ़ती रवि शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सुबह करीब 6 बजे फड़ी वालों ने उक्त प्रोटेस्ट शुरू किया। जब मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले ट्रैफिक खुलवाया। जिसके बाद मंडी में फड़ी लगाने वालों ने मंडी के गेट पर धरना लगा दिया। बता दें कि फड़ी वालों के पक्ष में मकसूदा सब्जी में मंडी के आढ़तियों ने भी आवाज उठाई है। आढ़तियों ने कहा है कि वह भी फड़ी वालों का इस संघर्ष में साथ देंगे।