नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) WWE के दिग्गज रेसलर द ग्रेट खली हाल ही में मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। खली बुंदेलखंड में आयोजित विशाल सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में गए थे। वहां कुल 156 जोड़ों की शादी कराई गई थी, जिसमें CM मोहन यादव भी शामिल हुए।
खली ने इस आयोजन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धन्यवाद किया। खली ने कहा-“मैं दुनिया में घूमा हूं और कई जगह गया हूं, लेकिन यहां जो शक्ति है, ऐसी मैंने कहीं भी अपने जीवन में नहीं देखी। खली की धीरेंद्र शास्त्री के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
खली ने कहा-“यहां एक डिसिप्लेन है, जो जहां बैठे हैं, कोई भागदौड़ नहीं है। सभी आराम से सत्संग सुन रहे हैं। मुझे बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं आज यहां आया। मेरा भी पर्चा निकाला गया कि ग्रेट खली आपको आना है।
खली ने 156 बेटियों की शादी कराने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘यहां पर आज जो 156 बेटियों की जो शादी हुई है, उनको मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज के समय में एक ही शादी करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन हमारे जो महाराज जी हैं, वह 156 बेटियों की शादी करा रहे हैं और सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि उनके घर के लिए जरूरी चीजें भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है।
मैंने आज तक एक छत के नीचे इतनी शादियां और इतना बड़ा प्रोग्राम आज तक नहीं देखा। सभी संस्थाओं और संतों को जरूरतमंद बेटियों की शादियां करानी चाहिए। भगवान ने आपके लिए महाराज जी को भेजा है, जिन्होंने आपका हाथ एक इज्जत के साथ पकड़ा है।
खली एकमात्र भारतीय रेसलर हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर बड़े दिग्गज रेसलरों को हराकर WWE का टाइटल अपने नाम किया था। खली साल 2006 से 2014 तक WWE में रहे और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज पहलवान जिसमें अंडरटेकर, केन, बिग-शो, जॉन सीना, ब्रोक लेसनर, रे-मीस्टिरियो, दि रॉक, ट्रिपल एच, रेंडिऑर्टन सहित कई पहलवानों से फाइट की और जीते भी।
52 वर्षीय खली 160 किलो भारवर्ग के खिलाड़ी हैं, जिनकी हाइट 7 फीट 1 इंच है। खली रेस्लिंग के साथ-साथ हॉलीवुड, बॉलीवुड और टेलीविजन शो में भी काम कर चुके हैं।