चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब मिडिल स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई। दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा विधानसभा के आज बजट सत्र दौरान मिडिल स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव दिया गया।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य में कई मिडिल स्कूल ऐसे है, जहां बहुत ही कम विद्यार्थी है, कई स्कूलों में 10 से 12 विद्यार्थी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों को बंद करके एक अच्छा स्कूल बनाया जा सकता है, जहां अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है। शिक्षा मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव को लेकर हाऊस का साथ मांगा गया।